देश आज गर्व और उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार तिरंगा लहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पाकिस्तान की ओर से दी जाने वाली परमाणु धमकियों पर सीधे और कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी।
परमाणु ब्लैकमेल पर भारत का रुख स्पष्टअपने भाषण में पीएम मोदी ने दोहराया कि अब भारत किसी भी तरह की न्यूक्लियर धमकी या ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “ये दौर खत्म हो चुका है। हम आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों में कोई अंतर नहीं मानते। जो मानवता के दुश्मन हैं, उनके साथ सख्त कार्रवाई होगी।”
पाकिस्तान को सख्त चेतावनीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें जारी रखीं, तो भारत की सेना अपने तय समय, रणनीति और लक्ष्यों के अनुसार जवाब देगी। “अब खेल हमारे नियमों पर होगा—चाहे वक्त हो, तरीका हो या लक्ष्य—सेना जो तय करेगी, वही अमल में आएगा और प्रतिक्रिया निर्णायक होगी,” उन्होंने कहा। यह बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हालिया परमाणु धमकी का सीधा जवाब माना जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर – 100 दिन की उपलब्धियांअपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने का उल्लेख भी किया। उन्होंने बताया कि यह मिशन न केवल देश की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत कर रहा है, बल्कि भारत को रणनीतिक रूप से और आत्मनिर्भर बना रहा है। साथ ही उन्होंने आर्थिक प्रगति, कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए विकास के नए लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ामस्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले और आसपास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स निगरानी कर रहे थे और अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर सुरक्षा को पुख्ता किया गया था।
थीम – ‘नया भारत’इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘नया भारत’ रखी गई, जो 2047 तक भारत को एक शक्तिशाली, समृद्ध और पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। प्रधानमंत्री का संदेश साफ था—भारत अब अपने हितों की रक्षा में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।