स्वतंत्रता दिवस: अभेद्य सुरक्षा घेरे में लाल किला, 20,000 से अधिक जवान तैनात

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले और उसके आसपास के इलाकों को अभेद्य सुरक्षा घेरे में बदल दिया है। इस बार सुरक्षा में फेस रिकग्निशन, अंडर-व्हीकल स्कैनिंग और एंटी-ड्रोन सिस्टम जैसी हाई-टेक सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि लाल किले पर उचित प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था लागू है और चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मिलाकर 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी इस मिशन में जुटे हैं।

इस बार सुरक्षा व्यवस्था में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लाल किले और वीवीआईपी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स, फेस रिकग्निशन सिस्टम, छोड़ी गई वस्तुओं की पहचान और लोगों की गिनती जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। पहली बार पार्किंग क्षेत्रों में अंडर-व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है।

लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा के साथ मल्टी-एजेंसी कॉर्डिनेशन से एंटी-ड्रोन व्यवस्था भी की गई है। अनुमान है कि समारोह में 20 से 25 हजार लोग, जिनमें वीवीआईपी और आम नागरिक शामिल होंगे, हिस्सा लेंगे। मधुर वर्मा ने लोगों से सुबह 6 से 6:30 बजे तक पहुंचने की अपील की है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट से पहले सभी अपनी जगह ले सकें।

चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और जामा मस्जिद जैसे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों के निवासियों की पहचान और तस्वीरें पहले से पुलिस के रिकॉर्ड में हैं। साथ ही, लाल किले के आसपास की ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके।