नई दिल्ली – अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों में आज अचानक गिरावट देखी गई है। यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे घटनाक्रम और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते दर्ज की गई है।
क्यों घटे दाम?अमेरिका और जापान समेत कई देशों के बीच व्यापार समझौतों पर प्रगति के संकेतों के बाद निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने में रुचि कम दिखाई। इसी कारण वैश्विक बाजार में सोने की मांग घटी और इसका असर सीधे भारत के भाव पर भी पड़ा। इसके अलावा, बीते सप्ताह में आई कीमतों की तेज उछाल के बाद कई व्यापारियों ने मुनाफा काटना शुरू कर दिया है, जिससे घरेलू बाजार में भी गिरावट आई।
24 कैरेट सोने की कीमत में 1,360 रुपये की गिरावटबुधवार को 24 कैरेट सोना 1,02,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन गुरुवार को इसमें अचानक गिरावट आई और यह 1,360 रुपये घटकर 1,00,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
अलग-अलग शहरों में क्या है रेट?आज देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार रहीं:
दिल्ली: ₹10,112 प्रति ग्राम
मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और केरल: ₹10,097 प्रति ग्राम
अहमदाबाद और वडोदरा: ₹10,102 प्रति ग्राम
वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 1,250 रुपये घटकर 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 18 कैरेट सोना अब 1,020 रुपये की कमी के साथ 75,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है।
चांदी भी हुई सस्तीकेवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी आज राहत देखने को मिली है। दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को चांदी में 1,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। अब 1 किलो चांदी की कीमत 1,18,000 रुपये है, जबकि 100 ग्राम चांदी 11,800 रुपये में मिल रही है।