भीषण भूकंप से हिली राजधानी, दिल्ली-NCR, यूपी और हरियाणा में मची अफरा-तफरी, लोग घरों से बाहर भा

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में 10 जुलाई 2025 की सुबह अचानक धरती हिलने लगी। जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए, डर का माहौल बन गया और बहुत से लोग अपने घरों और ऑफिस छोड़कर बाहर की ओर भागते नजर आए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। सुबह की हलचल और लोगों की चिंता ने माहौल को कुछ देर के लिए बेहद संवेदनशील बना दिया।

झज्जर बना भूकंप का केंद्र, लोग बोले– सब कुछ हिल गया


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। हरियाणा के सोनीपत सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी लोगों ने धरती को हिलता हुआ महसूस किया। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “सुबह-सुबह जब सब सामान्य लग रहा था, तभी जमीन कांपने लगी। हम सब घबरा गए।”

यूपी के मेरठ और हापुड़ तक महसूस हुए झटके

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी के मेरठ और हापुड़ में भी धरती कांपी। सुबह 9:05 बजे, कुछ सेकंड के लिए झटके महसूस किए गए, जिससे लोग हैरान रह गए। एक दफ्तर में मौजूद शख्स ने कहा, “पहले लगा कि कोई भारी वाहन गुजर रहा है, लेकिन जब दीवारें हलकी-हलकी हिलने लगीं, तब हम सभी बाहर निकल आए।”

राजधानी पहले से ही जोन-4 में, खतरे का अंदेशा बना रहता है

दिल्ली भूकंप के लिहाज़ से सिस्मिक ज़ोन-IV में आता है, जो भारत में दूसरी सबसे अधिक संवेदनशील श्रेणी है। इस कारण यहां हल्के से लेकर मध्यम तीव्रता तक के भूकंप समय-समय पर आते रहते हैं। इस बार का भूकंप भी इसी डर की याद दिला गया।

सोशल मीडिया पर झटकों का मजाक और डर– दोनों साथ

भूकंप के झटकों के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। किसी ने “दिल्ली फिर हिली” लिखकर पोस्ट शेयर किया, तो किसी ने मजेदार मीम्स बनाकर डर को थोड़ा हल्का करने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा, “सुबह की चाय से पहले ही ज़मीन हिल गई!”