दिल्ली के द्वारका इलाके में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई, जब तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना पुलिस को मिली। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और मॉर्डन स्कूल की इमारतों को तुरंत खाली कराया गया। सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को सुबह करीब 7:24 बजे यह कॉल मिली कि द्वारका स्थित डीपीएस और अन्य स्कूलों में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें, बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग मौके पर पहुँच गए। तीनों स्कूलों की बिल्डिंग की गहन तलाशी शुरू की गई।
अफरा-तफरी और एहतियाती कदम
अचानक मिली इस धमकी से छात्रों और अभिभावकों में घबराहट फैल गई। हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और किसी भी अनहोनी की आशंका को टाल दिया। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे परिसर को सील कर तलाशी अभियान जारी रखा है। पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली या देशभर के स्कूल-कॉलेजों को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा हो। बीते कुछ महीनों में कई बार ईमेल या फोन कॉल के ज़रिए स्कूलों और हवाई अड्डों पर बम होने की झूठी खबरें दी गई हैं। हर बार जांच में ये धमकियां सिर्फ़ अफवाह साबित हुईं।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और कॉल करने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी के पीछे शरारत थी या कोई बड़ी साजिश।