Delhi Blast: कार धमाके पर अमित शाह का बयान, मौके पर पहुंच रहा हूं, सभी एंगल से होगी जांच

दिल्ली में लाल किले के पास हुए जोरदार कार धमाके के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि घटना सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर हुई, जिसमें आई-20 कार में विस्फोट हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस धमाके में कुछ पैदल यात्री घायल हुए और आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में कुछ लोगों की जान चली गई है। अमित शाह ने कहा कि सभी संभावित एंगल से जांच की जाएगी और वह कुछ ही देर में घटनास्थल तथा अस्पताल का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि इस धमाके में 10 लोगों की मौत हुई और 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

10 मिनट के भीतर पहुंची जांच टीमें

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमें फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) के साथ मिलकर गहन जांच में जुट गई हैं। अमित शाह ने यह भी बताया कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि घटना के हर पहलू का पता लगाया जा सके।

सभी एंगल से होगी गहन जांच

अमित शाह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से स्थिति की समीक्षा की है। दोनों अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि सभी संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है और किसी भी संभावित एंगल की जांच की जाएगी। जांच के परिणाम जनता के सामने शीघ्र प्रस्तुत किए जाएंगे। अमित शाह ने कहा कि वह तुरंत घटनास्थल और अस्पताल का दौरा करेंगे।

घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता


लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर सोमवार शाम धीमी गति से चल रही कार में धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), फोरेंसिक साइंस लैब और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुंच गईं और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि शाम 6:52 बजे, एक धीमी गति से चल रही कार लाल बत्ती पर रुकी थी। इसी गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की तीव्रता के कारण आसपास खड़ी अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।