दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में तुर्की और चीन निर्मित पिस्तौलें लाकर देश के कुख्यात गैंगस्टरों तक पहुंचाता था।
गिरोह और आरोपियों की जानकारी
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान की ISI से जुड़े इस अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के चार आरोपियों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के रूप में हुई है। ये आरोपी भारत में महंगी विदेशी पिस्तौलें सप्लाई करते थे। हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब के अलग-अलग इलाकों में गिराए जाते थे और वहां से इन्हें दोबारा आपराधिक गिरोहों में वितरित किया जाता था।
हथियार और कारतूस बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 महंगी विदेशी पिस्तौलें और 92 कारतूस बरामद किए। जांच में पता चला कि ये पिस्तौलें दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपराधियों और गैंगस्टरों को सप्लाई की जा रही थीं। आरोपियों का प्रदेश विवरण
गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से दो आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि हथियार तस्करी के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के नेटवर्क को काफी चोट लगी है और आगे भी ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।