उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और राजधानी दिल्ली-NCR में हालिया बारिश के बाद ठंड ने दोबारा तीखा रूप ले लिया है। गलन भरी सर्दी लोगों को कंपाने लगी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, पूर्वी भारत में भी मौसम के मिजाज बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं।
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना मौसम परिवर्तन की वजहमौसम विभाग के मुताबिक, इस समय एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर भारत के कई हिस्सों पर असर डाल रहा है और इसका प्रभाव अभी कुछ दिन और बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार, जैसे ही यह विक्षोभ आगे बढ़ता है, हवाओं की दिशा में बदलाव आता है और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। इसी कारण शनिवार सुबह कई इलाकों में तापमान अचानक नीचे गिर गया। कुछ स्थानों पर पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया।
26 से 28 जनवरी के बीच दोबारा बिगड़ेगा मौसमIMD ने चेतावनी दी है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर 26, 27 और 28 जनवरी के बीच साफ तौर पर दिखाई देगा। इस सिस्टम का प्रभाव पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश तक फैल सकता है। खासतौर पर 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और जोरदार बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पांच राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनीमौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है, जबकि कुछ जगहों पर झोंके 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसमIMD के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। सुबह और देर रात हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि दिन में ठंड और गलन बनी रहेगी। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस होगी।
उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे का असरपश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। IMD के मुताबिक, 26 से 28 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं आंधी-तूफान जैसी स्थिति भी बन सकती है। अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। साथ ही 26 और 27 जनवरी की सुबह पश्चिमी और मध्य यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।