दिल्ली-NCR में घनी धुंध का कहर, ज्यादातर क्षेत्रों में AQI 400 पार; IGI एयरपोर्ट ने जारी की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में जहरीली धुंध की भारी परत फैल गई है, और ग्रेप-4 के तहत लगी पाबंदियों के बावजूद वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 427 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। सोमवार शाम चार बजे भी औसत AQI 427 ही रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, कल से आज के बीच राजधानी के औसत AQI में मामूली सुधार देखा गया है।

केंद्र और उपनगरों में AQI की स्थिति

राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार बना हुआ है। आनंद विहार में 410, बवाना में 401, बुराड़ी में 377, चांदनी चौक में 383, आईटीओ में 401, जहांगीरपुरी में 428, मुंडका में 425, नजफगढ़ में 360 और नरेला में 387 AQI दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे नोएडा में 437, ग्रेटर नोएडा में 447, गाजियाबाद में 444, गुरुग्राम में 345 और फरीदाबाद में सबसे कम 211 रिकॉर्ड हुआ है। अधिकांश इलाके गंभीर वायु प्रदूषण की श्रेणी में हैं।

IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

घने धुंध और स्मॉग के कारण सड़क व हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने कहा कि फ्लाइट ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ डिपार्चर और अराइवल में देरी या रुकावटें बनी रह सकती हैं। यात्रियों से कहा गया है कि सटीक जानकारी और समय पर अपडेट के लिए सीधे अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। एयरपोर्ट के कर्मचारी सभी टर्मिनलों पर मौजूद हैं और जरूरत पड़ने पर यात्रियों की मदद कर रहे हैं।

किस इलाके में कितना है एक्यूआई?

इलाका - एक्यूआई -वर्ग

आनंद विहार - 410 -गंभीर
बवाना -401 - गंभीर
बुराड़ी -377 -गंभीर
चांदनी चौक -383 - गंभीर
आईटीओ -401 - गंभीर
जहांगीरपुरी - 428 -गंभीर
मुंडका -425 - गंभीर
नजफगढ़ - 360 - गंभीर
नरेला -387- गंभीर
नोएडा -437 - गंभीर
ग्रेटर नोएडा - 447 - गंभीर
गाजियाबाद - 444 -गंभीर
गुरुग्राम -345 - बेहद खराब
फरीदाबाद- 211 - खराब

AQI श्रेणियों का विवरण (CPCB के अनुसार)

0–50: अच्छा

51–100: संतोषजनक

101–200: मध्यम

201–300: खराब

301–400: बहुत खराब

401–500: गंभीर

इस समय राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण है, और सभी से अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और मास्क पहनें।