दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर जारी, AQI 350 पार; जानें आपके इलाके की हवा की स्थिति

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। राजधानी में जहरीली स्मॉग की घनी चादर ने लोगों की जिंदगी को और भी परेशान कर दिया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।

पिछले दिन यानी रविवार को भी हवा की क्वालिटी “बहुत खराब” रही और विशेषज्ञों के मुताबिक, पूरे हफ्ते यही स्थिति जारी रहने की संभावना है। CPCB के शाम 4 बजे के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 24 घंटे का औसत AQI 308 था। वहीं शनिवार को यह 330 तक पहुंच गया था।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की एयर क्वालिटी

CPCB के डेटा के अनुसार, सोमवार सुबह राजधानी के विभिन्न इलाकों में AQI इस प्रकार दर्ज किया गया:

आनंद विहार: 354

बवाना: 368

बुराड़ी: 327

चांदनी चौक: 321

द्वारका: 325

आईटीओ: 326

जहांगीरपुरी: 348

मुंडका: 355

नरेला: 344

विवेक विहार: 291

रोहिणी: 346

दिल्ली से सटे अन्य शहरों की स्थिति भी बेहतर नहीं है:

नोएडा सेक्टर-62: 297

गाजियाबाद, वसुंधरा: 308

इंदिरापुरम: 284

गुरुग्राम सेक्टर-51: 286

AQI कैटेगरी समझें

CPCB के अनुसार, 0-50 के बीच AQI “अच्छा”, 51-100 “संतोषजनक”, 101-200 “मध्यम”, 201-300 “खराब”, 301-400 “बहुत खराब” और 401-500 “गंभीर” माना जाता है।