बदल गई समय-सारणी, दिल्ली मेट्रो दो दिन सुबह 4 बजे से चलेगी; जानें पूरा शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो देश की सबसे व्यस्त और भरोसेमंद मेट्रो नेटवर्क है। रोजाना लाखों लोग अपनी ऑफिस की यात्रा या लंबी दूरी तय करने के लिए मेट्रो पर निर्भर रहते हैं। पूरे शहर में फैली इसकी लाइनें सुबह से रात तक शहर की आवाजाही को आसान बनाती हैं। लेकिन एमसीडी उपचुनावों के चलते 30 नवंबर और 3 दिसंबर को मेट्रो का सामान्य शेड्यूल बदल दिया गया है।

इस बदलाव का मकसद मतदान कर्मचारियों और स्टाफ को बिना किसी रुकावट के चुनाव स्थल तक पहुंचाना है। डीएमआरसी ने तय किया है कि इन दोनों दिनों के लिए मेट्रो की सर्विस सामान्य समय से काफी पहले शुरू होगी। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा योजना में थोड़ी फेरबदल करनी पड़ सकती है।

सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

डीएमआरसी के अनुसार, 30 नवंबर को रविवार और 3 दिसंबर को मतगणना के दिन, पहली मेट्रो सुबह 4 बजे से चलनी शुरू होगी। आमतौर पर रविवार को इतनी जल्दी ट्रेनें नहीं मिलती हैं, लेकिन इस बार खास इंतजाम किया गया है।

सुबह 4 बजे से 6 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट पर चलेगी, ताकि शुरुआती घंटों में भीड़ का दबाव कम रहे। 6 बजे के बाद ट्रेनें सामान्य रविवार के टाइमटेबल के अनुसार चलेंगी। इस तरह, उपचुनाव से जुड़े लोग समय पर मतदान केंद्र और मतगणना स्थल पहुंच पाएंगे और आम यात्री भी जरूरत पड़ने पर जल्दी मेट्रो पकड़ सकेंगे।

आखिरी ट्रेन का समय

सिर्फ सुबह की शुरुआत ही नहीं, बल्कि रात की आखिरी मेट्रो का समय भी इन दो दिनों में बदल गया है। 30 नवंबर को टर्मिनल स्टेशनों से लास्ट ट्रेन रात 11:30 बजे चलेगी, जो सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 30 मिनट देर है। इसका उद्देश्य चुनाव ड्यूटी से लौटने वाले कर्मचारियों और देर रात यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है।

3 दिसंबर को भी सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी ताकि मतगणना और नतीजों से जुड़े लोग समय पर अपने कार्यस्थल पर पहुंच सकें। डीएमआरसी ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों दिन उसका मुख्य फोकस यही रहेगा कि उपचुनाव से जुड़े कर्मचारियों की आवाजाही सुचारू हो और यात्रियों को कोई असुविधा न हो।