दिल्ली और एनसीआर में रोज़ाना लाखों लोग दिल्ली मेट्रो पर निर्भर रहते हैं। चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज पहुँचना हो या फिर शहर के किसी भी कोने तक पहुंचना हो – मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन माना जाता है। लेकिन अब मेट्रो से सफर करने वालों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर आप भी डेली ट्रैवलर हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है।
किराए में इजाफा, 25 अगस्त से लागूदिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आठ साल बाद किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 25 अगस्त से लागू हो चुका है। इसका सीधा असर हर यात्री की जेब पर दिखाई देगा। यानी अब जितनी ज्यादा दूरी तय करेंगे, उतना ज्यादा किराया देना होगा।
दूरी के हिसाब से नए किराए0 से 2 किमी: पहले 10 रुपये लगते थे, अब 11 रुपये देने होंगे।
2 से 5 किमी: किराया 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये हो गया है।
5 से 12 किमी: 30 रुपये की जगह अब 32 रुपये देने होंगे।
12 से 21 किमी: पहले 40 रुपये, अब 43 रुपये।
21 से 32 किमी: 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये।
32 किमी से ज्यादा: अधिकतम किराया अब 64 रुपये, जो पहले 60 रुपये था।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन: यहां भी अधिकतम 5 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
इस बदलाव के साथ ही रोजाना मेट्रो पकड़ने वाले लाखों यात्रियों को अपने मासिक बजट में थोड़ा फेरबदल करना होगा।
अपने रूट का किराया ऐसे जानेंयात्रियों की सुविधा के लिए DMRC ने दिल्ली मेट्रो सारथी ऐप पर एक खास फीचर दिया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके स्टेशन से गंतव्य तक नया किराया कितना है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने मोबाइल में DMRC Saarthi App इंस्टॉल करें।
- Plan Your Journey ऑप्शन पर टैप करें।
- शुरुआती और अंतिम स्टेशन का नाम डालें।
- अब Show Route & Fare पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पूरा रूट और नया किराया तुरंत दिखाई देगा।
यात्रियों पर सीधा असरमेट्रो के किराए में बढ़ोतरी से सीधा असर रोजाना आने-जाने वालों पर पड़ेगा। ऑफिस गोअर्स, स्टूडेंट्स और छोटे बिजनेस करने वालों को अब ट्रैवल पर थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। हालांकि DMRC का कहना है कि बढ़ा हुआ किराया मेट्रो के रखरखाव, बेहतर सुविधाओं और आने वाले प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए जरूरी है।