दिल्ली सरकार ने होली के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का बड़ा कदम उठाया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी पा चुका है।
कौन पाएगा लाभ और योजना का विवरणसूत्रों ने बताया कि जिन EWS परिवारों की महिलाओं के पास वैध राशन कार्ड होगा, उन्हें होली और दीवाली पर एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सालभर 500 रुपये में सब्सिडी वाला सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना भी लागू की जाएगी।
300 करोड़ रुपये तक का अनुमानित खर्चसरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आ सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य महंगाई और जीवनयापन की चुनौतियों से जूझ रही गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को राहत प्रदान करना है।
बीजेपी के चुनावी वादों का हिस्साEWS महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र का प्रमुख वादा था। पार्टी ने वादा किया था कि होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा और सालभर जरूरतमंद परिवार 500 रुपये में सिलेंडर ले पाएंगे।
मुख्यमंत्री का भरोसा: “सभी चुनावी वादे होंगे पूरे”मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि उनकी सरकार पिछली बार नगर निगम दिल्ली (MCD) उपचुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2,500 रुपये मासिक सहायता, सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना और अटल कैंटीन जैसी योजनाओं को लागू किया जा चुका है।
योजना जल्द लागू होगीसरकारी सूत्रों ने बताया कि मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को जल्द औपचारिक रूप से लागू किया जाएगा ताकि होली से पहले इसका लाभ पात्र महिलाओं तक पहुँच सके। इससे दिल्ली की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को त्योहारों के समय राहत और सुविधा मिलेगी।