दिल्ली डबल मर्डर: लिव-इन पार्टनर से झगड़ा हुआ तो 6 महीने की मासूम का भी गला रेत दिया, आरोपी ने बताई वजह

दिल्ली में दिल दहला देने वाले डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने पहले अपनी लिव-इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या की, फिर उसके सामने 6 महीने की मासूम बच्ची का भी गला काट दिया। यह वारदात दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। हत्या के पीछे की वजह एकतरफा प्यार, झगड़ा और बदले की भावना बताई जा रही है।

टेप लगाकर की गई मासूम की हत्या

घटना बुधवार की है जब आरोपी निखिल, जो सोनल नाम की महिला के साथ लिव-इन में रह चुका था, उसके घर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, सोनल अपने प्रेमी निखिल से अलग होकर अपनी सहेली रश्मि के घर रहने लगी थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था और सोनल ने निखिल से रिश्ता तोड़ दिया था। इसी बीच गुस्से और आक्रोश में भरे निखिल ने जब देखा कि सोनल वापस नहीं आ रही, तो वह रश्मि के घर पहुंचा।

वहां उसने पहले सोनल से बहस की और फिर उसका गला रेत दिया। इसके बाद उसने रश्मि की 6 महीने की बेटी के मुंह पर टेप बांधा, जो लगातार रो रही थी, और अंत में उसका भी गला काट डाला। इस दौरान आरोपी ने इतनी बेरहमी दिखाई कि मासूम का सिर उसके धड़ से अलग हो गया।

रिश्तों की कड़वाहट बना खौफनाक कत्ल का कारण

मृतक सोनल पहले निखिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, लेकिन हाल ही में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। सोनल ने निखिल से दूरी बना ली और अपनी दोस्त रश्मि के घर रहने लगी। निखिल ने कई बार सोनल को वापस आने के लिए कहा, लेकिन हर बार वह इनकार करती रही। गुस्से और अपमान की भावना से भरकर निखिल ने बदला लेने का फैसला किया और वारदात को अंजाम दिया।

बच्ची को इसलिए बनाया निशाना

पुलिस को दिए गए बयान में निखिल ने स्वीकार किया है कि उसने सोनल को मारने के बाद भी घर में रुककर सोचा कि अब वह क्या करे। इसी दौरान मासूम बच्ची की रोने की आवाज से वह और भड़क गया। उसने बच्ची को चुप कराने के लिए उसके मुंह पर टेप बांधा, लेकिन जब वह फिर भी नहीं रुकी तो गुस्से में उसका गला भी रेत दिया। यह क्रूरता इस हद तक पहुंच गई कि बच्ची का सिर शरीर से अलग हो गया।

हत्या के बाद लौटे घरवाले तो कांप उठे

जब रश्मि और उनके पति दुर्गेश अपनी बड़ी बेटी को स्कूल से लेकर लौटे, तो घर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में खून से सना फर्श, शवों के पास पड़ा टेप और धारदार हथियार इस बात की गवाही दे रहे थे कि अंदर क्या कुछ घट चुका है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी निखिल को पकड़ लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था और सोनल के इनकार ने उसे तोड़ दिया।

समाज को झकझोर देने वाली घटना


इस पूरी घटना ने सिर्फ एक परिवार ही नहीं, पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक 6 महीने की मासूम बच्ची जिसे इस दुनिया के बारे में कुछ भी नहीं पता था, वह सिर्फ इसलिए मारी गई क्योंकि एक व्यक्ति अपने रिश्ते में असफल रहा। यह न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि रिश्तों की जटिलताओं पर भी गहरी सोच की मांग करता है।