दिल्ली–NCR में सर्दी अब पूरी तरह दस्तक दे चुकी है। सुबह की हल्की ठिठुरन अब दिनभर महसूस होने लगी है और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में यह ठंड और ज्यादा कड़ी हो सकती है। 11 और 12 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 6°C तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे राजधानी में ठिठुरन और बढ़ेगी।
9 से 14 दिसंबर: कोहरा, धुंध और ठंडी हवाओं का दौरभारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक दिल्ली के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव रहेंगे। सुबह के समय घना कोहरा और धुंध बने रहने की आशंका है, जबकि दिन में हल्के बादल और शुष्क हवाएं चलेंगी। 13 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका हल्का असर उत्तरी मैदानी इलाकों पर भी दिख सकता है। हालांकि, दिल्ली में इसका प्रभाव सीमित ही रहेगा।
अगले दिनों का मौसम कैसा रहेगा?इस सप्ताह राजधानी में मौसम साफ से लेकर आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा। हवा की रफ्तार 5 से 25 किमी प्रति घंटा के बीच रहने का अनुमान है।
9 दिसंबर: सबसे तेज हवाएं, सुबह गहरा कोहरा
10–11 दिसंबर: आसमान साफ, हल्की धुंध
12–14 दिसंबर: हल्के बादल, लगातार गिरता तापमान
11 और 12 दिसंबर को पारा 6°C तक गिर सकता है, जबकि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी मैदानी हिस्सों की ठंड को और अधिक कड़ाके की बना रही है। मौसम विभाग ने बताया कि देश के चार राज्यों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते उत्तरी भारत में तापमान में और गिरावट हो सकती है।
कहीं कोहरा, कहीं प्रदूषण — दिल्ली की हवा बनी दोहरी चुनौतीकड़ाके की सर्दी और कोहरे के साथ ही प्रदूषण का प्रकोप भी दिल्ली की हवा को और जहरीला बना रहा है। 9 दिसंबर की सुबह राजधानी के कई इलाकों में AQI 280 से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी दिल्ली में यह स्तर 300 के पार रहा। कोहरे के साथ बढ़ता प्रदूषण मिलकर दृश्यता को काफी कम कर सकता है—खासतौर पर सुबह और देर शाम के समय। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि स्थानीय हवाओं के कमजोर होने और लगातार गिरते तापमान के कारण आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में सुधार की उम्मीद कम है।
NCR में मौसम का बदलता मिजाज: ठंडी हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ का असरदिल्ली के साथ–साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी इस पूरे सप्ताह मौसम का रुख सर्द ही रहने वाला है। शुरुआती दिनों में तेज हवाएं चलेंगी और बाद में तापमान तेजी से नीचे आएगा।
13 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ी राज्यों पर असर पड़ेगा। दिल्ली–NCR पर इसका असर सीमित रहेगा, फिर भी हल्की तापमान बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले के दो दिनों में उत्तरी हवाएं सर्दी को और तीखा कर देंगी और सुबह का कोहरा भी काफी घना हो सकता है।
पूरे सप्ताह NCR को मिलेगी ठंड, धुंध और बादलों की 'मिक्स पैकेज' चेतावनीमौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा में तेजी से बदलाव और लगातार गिरते तापमान के कारण अगले कुछ दिनों में NCR में ठंड चरम पर रहने वाली है। लोगों को सुबह और देर रात बाहर निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।