दिल्ली: CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले की पहचान उजागर, मां बोलीं – मेरा बेटा जानवरों से करता है बेहद प्यार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है, उम्र 35 वर्ष, और वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अब गुजरात पुलिस से भी संपर्क साधा है। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।

इसी बीच जब मीडिया ने राजेश की मां भानुबेन से सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए बस इतना कहा – “मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।” हैरानी की बात यह रही कि पूरे समय उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बेटे को पशुप्रेमी बताते हुए उसे निर्दोष जैसा पेश किया और तुरंत एक ऑटो रिक्शा में बैठकर वहां से रवाना हो गईं।

पड़ोसियों की नज़र में ‘साधारण इंसान’

राजकोट में एएनआई ने आरोपी राजेश के पड़ोसियों से भी बात की। उनके मुताबिक, राजेश एक सीधा-सादा और दयालु व्यक्ति है। पड़ोसी ने बताया कि वह बीते 5-6 सालों से राजेश को जानता है और उसने हमेशा उसे पशु-प्रेमी और मददगार के रूप में ही देखा है।

उन्होंने कहा – “राजेश गायों को चारा खिलाता है, जानवरों की देखभाल करता है और भगवान शंकर का भक्त है।” इतना ही नहीं, पड़ोसियों ने यह भी बताया कि उसका छोटा भाई भी बेहद शांत स्वभाव का है और कभी किसी झगड़े में नहीं पड़ा।

जांच जारी


फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं—एक ओर उसके परिवार और पड़ोसी उसे पशुप्रेमी और शांत इंसान बताते हैं, वहीं दूसरी ओर वह मुख्यमंत्री पर हमला करने जैसे गंभीर मामले में शामिल पाया गया है। पुलिस अब यह समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने राजेश को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया।