डरने वाली नहीं हूं… दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सुनाया आग की भयंकर घटना का किस्सा, जिसमें झुलस गया था उनका चेहरा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को एक कार्यक्रम में अपने जीवन के उस चुनौतीपूर्ण अनुभव को साझा किया, जब उनका चेहरा आग से झुलस गया था। उन्होंने कहा कि अब वह किसी भी प्रकार की आसुरी या नकारात्मक शक्ति से डरने वाली नहीं हैं और अपने विरोधियों को खुली चुनौती भी दी।

अग्निकांड का अनुभव और हिम्मत का संदेश


कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े अपने छात्र जीवन की एक घटना का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि जब वह यूनिवर्सिटी में डूसू की प्रेसिडेंट थीं, तब एक प्रदर्शन के दौरान पुतले को आग लगाने के दौरान पेट्रोल की चपेट में आकर उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें लगभग डेढ़ महीने तक कड़ी तकलीफ झेलनी पड़ी, लेकिन उनका दृढ़ निश्चय था कि उन्हें पीछे नहीं हटना है। रेखा गुप्ता ने कहा, “आज दिल्ली की जनता मेरे साथ है। मैं शक्तियों का अंबार हूं और किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं।”

बीजेपी जिला अध्यक्षों से मुलाकात

कार्यक्रम के अगले हिस्से में सीएम ने अपने आवास पर दिल्ली के 14 जिलों के बीजेपी जिला अध्यक्षों से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने उनकी सेहत का हाल पूछा और दिल्ली के विभिन्न जिलों में पार्टी कार्य को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की।

जनसुनवाई और जनता के करीब आने का संकल्प

सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी दोहराया कि जनसुनवाई अब केवल उनके आवास तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में आयोजित की जाएगी ताकि जनता के करीब पहुंचा जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कभी नहीं डरेंगी, थकेंगी या हारेंगी। “जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी। यही मेरा अटूट संकल्प है।”

सुरक्षा बढ़ाई गई और जांच जारी
जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम की सुरक्षा को ज़ेड प्लस श्रेणी में अपग्रेड किया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और राजस्थान में भी कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि मुख्य आरोपी राजेश के अलावा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।