दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम धमकी का ईमेल, मचा हड़कंप

दिल्ली के स्कूलों में आज एक बार फिर से बम धमकी का मामला सामने आया है। नजफगढ़ और मालवीय नगर के दो स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई कि उनके स्कूलों को उड़ाया जाएगा। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या खतरा सामने नहीं आया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूल और कॉलेज लगातार ई-मेल धमकियों की चपेट में हैं। बीते सोमवार को आए धमकी भरे मेल में पहली बार पैसों की मांग भी की गई।

पहली बार हुई पैसों की मांग

बीते सोमवार को जिन 32 स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले, उनसे कुल 4,35,427.50 रुपये (लगभग 500 अमेरिकी डॉलर) की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले ऐसी धमकियों में केवल खतरे की चेतावनी होती थी, लेकिन पैसे की मांग नहीं की जाती थी। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जिले के 7, दक्षिण-पश्चिमी जिले के 13, द्वारका के 11 और मध्य जिले के 1 स्कूल को धमकी भरे मेल भेजे गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी मेल समान हैं और जीमेल आईडी से भेजे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मेल भेजने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे भेजे गए मेल का आईपी एड्रेस किसी भी देश का दिख सकता है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने कहा कि वीपीएन का फिलहाल कोई निश्चित तोड़ नहीं है। वीपीएन प्रदाता इस बारे में जानकारी साझा नहीं करते। गूगल ने भी केवल इतना बताया कि धमकी भरे मेल विदेशी आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं।

मकसद: दहशत फैलाना

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस धमकी के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। उद्देश्य स्कूलों, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में भय फैलाना और सुरक्षा तंत्र को व्यस्त रखना हो सकता है।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया और जांच की मांग


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने लगातार स्कूलों और कॉलेजों को मिल रही धमकियों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस कारण छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में भय का माहौल पैदा हो रहा है, जो मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

यादव ने बताया कि 18 अगस्त को 32 स्कूलों को धमकी भरे मेल प्राप्त हुए थे। जुलाई में चार दिनों में 50 से अधिक स्कूलों को और जनवरी से अगस्त तक इस वर्ष 100 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली। पिछले वर्ष मई 2024 से अब तक 300 से अधिक स्कूल और कॉलेज को धमकी ईमेल प्राप्त हुए हैं।