राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकवादी विस्फोट मामले में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस बीच आतंकी मुजम्मिल अहमद गनई से जुड़ा एक चौकाने वाला सच भी उजागर हुआ है।
डॉ. शाहीन, मुजम्मिल की पत्नीटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. शाहीन मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उनकी पत्नी हैं। मुजम्मिल ने दावा किया था कि वे एक कपल हैं और सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक मस्जिद में उनका शरिया कानून के तहत निकाह संपन्न हुआ था। बताया जा रहा है कि निकाह के लिए 5,000-6,000 रुपये का 'मेहर' तय किया गया था।
फरवरी 2022 में श्रीनगर में हुई बैठकमुजम्मिल और उनके साथियों उमर और अदील पहले से परिचित थे। अदील, उमर का जूनियर था। मुजम्मिल और डॉ. शाहीन की मुलाकात अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई थी और वहीं से उनका व्यक्तिगत और आतंकी नेटवर्क जुड़ा। मुजम्मिल की मुफ्ती इरफान से पहली मुलाकात जम्मू-कश्मीर में हुई थी, जहां वे एक बुजुर्ग महिला का इलाज कर रहे थे। मुफ्ती इरफान आतंकी संगठन अंसार उल हिंद के सदस्य हाफिज त्रात्रे के संपर्क में पहले से था।
2021 में हाफिज त्रात्रे मुठभेड़ में मारा गया। इसके बाद मुजम्मिल ने अंसार गजवत उल हिंद संगठन में शामिल होकर अपनी गतिविधियां तेज़ कर दीं। फरवरी 2022 में इस संगठन के निष्क्रिय होने के बाद मुजम्मिल और उसके साथी श्रीनगर में एक बैठक में शामिल हुए, जहां से डॉ. मुजम्मिल मॉड्यूल की पहली गतिविधियां शुरू हुईं।
विस्फोटक तैयार था, योजना फेल हुईमौके पर विस्फोटक तैयार था और बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर भेजी जानी बाकी थी। वहां इसे सुरक्षाबलों के खिलाफ इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन मुजम्मिल के तीन साथी पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके थे, जिससे पूरा प्लान विफल हो गया। डॉ. मुजम्मिल ने पूछताछ में अपने आतंकवादी नेटवर्क और अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चल रही गतिविधियों का खुलासा किया।
एनआईए ने यूनिवर्सिटी से हिरासत में लियासोमवार रात एनआईए की टीम ने डॉ. मुजम्मिल को यूनिवर्सिटी से हिरासत में लिया। बताया गया है कि मुजम्मिल कई वर्षों से यहीं रह रहा था और इस परिसर को अपनी आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य केंद्र बना रखा था।