'राजनीति से ऊपर उठें, दिल्ली की सांसें बचाएं' — प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता से तुरंत कार्रवाई की अपील

दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हर में बदल चुकी है। स्मॉग की मोटी परत ने राजधानी को इस कदर ढक लिया है कि सांस लेना भी चुनौती बन गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से तुरंत और ठोस कदम उठाने की अपील की है।

प्रियंका गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी चिंता साझा करते हुए लिखा — “वायनाड और बिहार के बछवाड़ा की साफ़ हवा में रहने के बाद दिल्ली लौटना चौंकाने वाला अनुभव रहा। इस शहर पर प्रदूषण ने जैसे एक ग्रे रंग का आवरण डाल दिया है, जो हर सांस को भारी बना देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर समाधान खोजने का है। “केंद्र और राज्य सरकारों को अपनी सीमाओं और मतभेदों को भूलकर मिलकर काम करना चाहिए। दिल्ली के नागरिक साल दर साल इस जहरीलेपन को झेलने को मजबूर हैं। अब हम सबको मिलकर इस संकट का सामना करना होगा,” प्रियंका ने लिखा।

“सांसें छिन रहीं, समाधान नहीं”


प्रियंका गांधी ने विशेष रूप से अस्थमा पीड़ितों, बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले बच्चों की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हर साल यह समस्या लौटती है, लेकिन इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। “दिल्ली के लोग इस जहरीली हवा को झेलने के लिए मजबूर हैं, जबकि उन्हें राहत की ज़रूरत है। सरकार को तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों स्तरों पर कदम उठाने चाहिए,” उन्होंने कहा।

IIT दिल्ली की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली की बिगड़ती हवा पर IIT दिल्ली के सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक साइंसेज ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। 31 अक्टूबर को आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्दियों में क्लाउड सीडिंग जैसी तकनीक से वायु गुणवत्ता में कोई बड़ा सुधार संभव नहीं है।

वायुमंडलीय वैज्ञानिक रमेश ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “क्लाउड सीडिंग का प्रयोग सुनने में नाटकीय लगता है और इससे यह भ्रम पैदा होता है कि कुछ बड़ा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविक असर बहुत मामूली होता है। अगर कुछ सुधार होता भी है तो वह कुछ घंटों या सीमित इलाकों तक ही सीमित रहता है। यह समाधान नहीं, बल्कि एक दिखावा है।”

“दिल्ली को बचाने के लिए सबको साथ आना होगा”

प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्रवाई करें तो हालात सुधर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा — “हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली के नागरिकों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिले। चाहे राजनीतिक मतभेद हों या नहीं, यह मुद्दा हर पार्टी और हर व्यक्ति से जुड़ा है। अब राजनीति छोड़कर इंसानियत के लिए खड़ा होने का वक्त है।”