एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली फ्लाइट में तकनीकी खराबी, मंगोलिया में हुई आपात लैंडिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में रविवार को तकनीकी दिक्कत आने के कारण बड़ी एहतियात के साथ मंगोलिया में आपात लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली की ओर जा रही थी, जब बीच रास्ते में तकनीकी गड़बड़ी का संदेह होने पर क्रू ने तत्काल सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया।

एयरलाइन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “फ्लाइट को मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में सुरक्षित रूप से उतारा गया है। विमान की तकनीकी जांच फिलहाल की जा रही है ताकि समस्या की सही वजह का पता लगाया जा सके। सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।”

कंपनी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और उनकी आगे की यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एयर इंडिया की टीम स्थानीय साझेदारों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी यात्रियों को जल्द से जल्द उनकी मंजिल — दिल्ली — तक पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।

एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा, “हम समझते हैं कि इस आकस्मिक स्थिति से यात्रियों को असुविधा हुई होगी। लेकिन यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए तकनीकी संदेह के मामूली संकेत पर भी हमने विमान को एहतियात के तौर पर लैंड कराने का निर्णय लिया।”

विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान किसी भी तकनीकी गड़बड़ी के संकेत पर इस तरह की आपात लैंडिंग एक सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया होती है। उलानबटार एयरपोर्ट को ऐसी परिस्थितियों के लिए सुरक्षित और सक्षम माना जाता है, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।