‘दिल्ली में 95 मोहल्ला क्लीनिक बंद…’, AAP ने उठाए सवाल - गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं?

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजधानी में 95 और मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं। AAP का दावा है कि सरकार गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा को नजरअंदाज कर रही है, वहीं मेट्रो स्टेशनों और शॉपिंग मॉल्स में प्रीमियम शराब के शोरूम खोलने में जुटी हुई है।

AAP ने सवाल उठाया कि अगर इतने सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद हो गए, तो क्या गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अब मुफ्त इलाज के लिए कहां जाएंगे। दिल्ली AAP के कन्वीनर सौरभ भारद्वाज ने एक बयान जारी कर कहा कि यह सरकार गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं से दूर रख रही है, जबकि शराब को बढ़ावा दे रही है।

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि यह अफसोस की बात है कि AAP नेता पिछले आठ महीनों में तीनों स्तर के चुनावों में हार के बाद भी अपनी मनगढ़ंत कहानियों के सहारे जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

BJP प्रवक्ता ने कहा, AAP चाहे जितना गुमराह करने की कोशिश करे, दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है कि मोहल्ला क्लीनिक केवल दिखावा थे। इन क्लीनिकों में डॉक्टर की जगह कंपाउंडर दवाइयां देते थे, और वह भी केवल सामान्य सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी मामूली बीमारियों के लिए। कोई टेस्टिंग की सुविधा, एक्स-रे या गंभीर इलाज नहीं था। ये क्लीनिक अक्सर टेस्ट, एक्स-रे और किराए के नाम पर भ्रष्टाचार के अड्डे साबित हुए।