चलती किऊल-मालदा इंटरसिटी में चढ़ते समय फिसला महिला का पैर, आरपीएफ जवान ने त्वरित कार्रवाई से बचाई जान

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री को बाल-बाल बचाने का मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से महिला ट्रेन की चपेट में आने से सुरक्षित बाहर निकली।

चलती ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसला

घटना शाम लगभग 4.30 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई, जब डाउन किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी खुली। महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी कि उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गई। उसके दोनों पैर ट्रेन के नीचे आने वाले थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान तुरंत दौड़े और महिला को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आए। महिला कहलगांव जा रही थी। जवान की इस बहादुरी की लोगों ने खूब सराहना की।

आरपीएफ की तत्परता ने बचाई जान

आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि शाम 4.35 बजे आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार झा ट्रेन संख्या 13410 डाउन किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी को सुरक्षित रूप से स्टेशन से गुजरते देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, लेकिन महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गई। सहायक उपनिरीक्षक एसके झा ने तुरंत महिला को पीछे खींचा और रेलवे ट्रैक पर गिरने से उसकी जान बचाई। महिला ने खुद को सोनी देवी (33) बताया और वह कहलगांव के कालीगंज की निवासी हैं।