बिहार की राजनीति एक बार फिर बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। गुरुवार का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक रहा, जब नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में नीतीश कुमार के साथ कुल 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण के इस महत्वपूर्ण अवसर पर देश की बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे और समारोह की शोभा बढ़ाई।
तेजस्वी यादव का पहला बड़ा बयानशपथ ग्रहण कार्यक्रम के खत्म होते ही, लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव का प्रतिक्रिया देना राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा था। लंबे समय से सोशल मीडिया पर चुप्पी साधे हुए तेजस्वी ने आखिरकार आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं और आशाएं भी जताईं।
तेजस्वी यादव की पोस्ट में क्या था?तेजस्वी यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद में शामिल सभी मंत्रियों को भी शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे नई सरकार को वादों की याद दिलाते हुए कहा— “आशा है कि नई सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी, अपने किए गए वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहार की जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।”
चुनावी हार के बाद पहली प्रतिक्रियागौरतलब है कि चुनावों में हार के बाद से ही तेजस्वी यादव सोशल मीडिया और सार्वजनिक बयानबाज़ी से दूरी बनाए हुए थे। ऐसे में आज का उनका पोस्ट राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाला माना जा रहा है। तेजस्वी ने जहां नीतीश को बधाई दी, वहीं सरकार को उनके वादों की याद भी दिलाई—जो आने वाले दिनों में विपक्ष की भूमिका के संकेत भी देता है।