कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार, 22 दिसंबर को बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की खुले तौर पर तारीफ की। यह टिप्पणी इसलिए भी खास बनी क्योंकि बिहार में उनकी पार्टी कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन में है।
बुनियादी ढांचे में सुधार पर थरूर की रायनालंदा साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार आए शशि थरूर ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि बिहार में सड़कें पहले से बेहतर हैं और लोग अब देर रात तक सुरक्षित सड़कों पर दिखाई देते हैं। उन्होंने बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति भी स्थिर बताते हुए कहा कि हाल के वर्षों में राज्य में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। थरूर ने स्पष्ट किया कि यह प्रगति बिहार की जनता और उनके प्रतिनिधियों की मेहनत का परिणाम है।
नीतीश कुमार पर टालमटोल जवाबनीतीश कुमार के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने राजनीति में खींचने से इनकार करते हुए कहा, “मुझे यहां राजनीति में मत घसीटिए। मैं निश्चित रूप से इस प्रगति को देखकर खुश हूं।”
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
बिहार में बीजेपी-सह-गठबंधन वाली सरकार की तारीफ करने के बाद कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले महीने दुबई में एक मीडिया कार्यक्रम में थरूर ने कहा था कि राजनीतिक दल अक्सर वैचारिक दृष्टिकोण से कट्टर हो जाते हैं और विपक्ष की अच्छाइयों को नहीं देखते।
हिजाब विवाद पर पिछली टिप्पणी
चार बार सांसद रह चुके शशि थरूर ने इससे पहले हिजाब विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की थी। थरूर ने कहा था कि यह मामला अनुचित था। उनकी कई बार प्रधानमंत्री और बीजेपी के सत्ताधारी नेताओं की प्रशंसा करने वाली टिप्पणियों ने पार्टी नेतृत्व के साथ उनके रिश्तों को भी प्रभावित किया है। थरूर हमेशा कहते रहे हैं कि उनके बयान केवल भारत और जनता की भलाई के लिए हैं।