कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को गाली देने का मामला: पुलिस ने रिज़वी उर्फ राजा को किया गिरफ्तार

दरभंगा में कांग्रेस की एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस विवादास्पद घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अतरबेल इलाके की उस रैली का है, जिसे यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था।

कैसे भड़का विवाद?

रैली के दौरान मंच से पीएम मोदी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद बवाल मच गया। मोहम्मद नौशाद ने सफाई देते हुए कहा कि यह शब्द उनके मंच पर आए किसी बाहरी व्यक्ति ने कहे थे। उन्होंने इसके लिए खेद जताया और माफी मांगी।

बीजेपी का आक्रोश और शिकायत


इस घटना के बाद बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दरभंगा के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश का अपमान है। सोशल मीडिया पर जिस वीडियो की चर्चा हो रही है, वही दरभंगा जिले का बताया जा रहा है, जहां से बुधवार सुबह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल यात्रा पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

बीजेपी नेताओं के हमले

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें “दो बिगड़ैल राजकुमार” कहा। नड्डा ने आरोप लगाया कि इन दोनों नेताओं ने बिहार और इसकी संस्कृति को बदनाम किया है और अब उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

इसी तरह बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि इस घटना में दिखाई गई भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता की अंधी चाहत में पार्टी उपद्रव और असामाजिक आचरण को भी सहन कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई

दरभंगा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी रफीक उर्फ राजा की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, वायरल वीडियो में व्यक्ति का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन माइक पर कही गई अभद्र भाषा ने विवाद को और बढ़ा दिया। मंच पर मौजूद कई लोगों ने भी उस समय आरोपी को फटकार लगाई थी।

यह घटना राजनीतिक माहौल को और गरमा रही है। जहां कांग्रेस सफाई और बचाव में जुटी है, वहीं बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।