बिहार की धरती पर हाल ही में कांग्रेस और आरजेडी के साझा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया। अब पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गाली सिर्फ उनकी मां को नहीं दी गई है, बल्कि यह पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान पर सीधा प्रहार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – “मां ही तो हमारे जीवन का आधार होती है, वही हमारी अस्मिता और सम्मान का प्रतीक होती है। जिस बिहार ने देश को गौरवशाली परंपराएं दी हैं, वहां इस तरह का दृश्य सामने आएगा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मेरी मां राजनीति का हिस्सा कभी नहीं रही हैं, फिर भी उन्हें क्यों निशाना बनाया गया?”
जनता के साथ साझा किया दर्दबिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने हजारों महिलाओं के बीच अपना दर्द व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अपमान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि हर बिहारवासी की मां की अवमानना है।
उन्होंने आगे कहा – “मैं जानता हूं, इस अपमान से जितनी चोट मुझे लगी है, उतनी ही वेदना बिहार की हर मां और बहन के दिल में भी उठी है। आप सभी के आशीर्वाद से ही मैं इस पीड़ा को सहने की ताकत जुटा पा रहा हूं।”
धार्मिक पर्वों का हवाला देकर विपक्ष पर निशानापीएम मोदी ने आने वाले पर्वों का जिक्र करते हुए विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा – “आज से बीस दिन बाद नवरात्रि का पावन पर्व आएगा और पचास दिन बाद पूरा बिहार छठी मैया की पूजा में डूबा होगा। ऐसे समय में मातृशक्ति का अपमान करने वालों को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मोदी तो तुम्हें एक बार क्षमा कर सकता है, लेकिन मां का अपमान इस मिट्टी ने कभी सहन नहीं किया। इसलिए कांग्रेस और आरजेडी को सात बहिनी और छठी मैया से क्षमा मांगनी ही होगी।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी नेताओं को जहां भी जनता के बीच जाना होगा, वहां सिर्फ एक ही आवाज गूंजेगी – “मां को गाली नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे… सम्मान पर चोट नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे।”
महिलाओं के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकतापीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं का सशक्तिकरण उनकी सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है। उन्होंने कहा – “हम माताओं-बहनों की तकलीफ कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यह एनडीए सरकार दिन-रात काम कर रही है और मैं वादा करता हूं कि बिना थके, बिना रुके इस दिशा में कार्य करता रहूंगा।”
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग महिलाओं को गाली देते हैं, उनकी मानसिकता ही यह मानने वाली है कि महिलाएं कमजोर हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि नारी शक्ति ही इस देश की असली ताकत है।