PM मोदी ने गया में चेताया – चाहे पीएम हो या CM, नए कानून के तहत भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और सत्ता की कुर्सी भी खोएगा

बिहार के गया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने अपनी बात की शुरुआत मगही भाषा में की, जिसने वहां मौजूद भीड़ को और अधिक उत्साहित कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का सेवक बनकर काम करने में गर्व और संतोष मिलता है।

लालटेन राज पर कड़ा प्रहार

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लालटेन राज ने राज्य को लाल आतंक में जकड़कर विकास को रोक दिया था। उस दौर ने भय और असुरक्षा का माहौल बना दिया था, जिससे बिहार की नई पीढ़ी का भविष्य अंधेरे में चला गया।

नया कानून – जेल से नहीं चलेगी सरकार


मोदी ने सभा में भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए बनाए जा रहे नए कानून का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “अब चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, कोई भी इस दायरे से बाहर नहीं होगा। यदि 30 दिन में जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी ही पड़ेगी। जेल में बैठकर सत्ता चलाने का अधिकार किसी को नहीं मिलेगा। भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसका सिंहासन भी जाएगा।”

गरीबों को घर और सम्मान – मोदी का संकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक हर नागरिक के पास पक्का घर नहीं होगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों में 4 करोड़ से अधिक परिवारों को आवास योजना का लाभ मिला है। केवल बिहार में ही 38 लाख घर बन चुके हैं, जिनमें से गया जिले के 2 लाख घर शामिल हैं। मोदी ने कहा, “यह सिर्फ ईंट-पत्थर की चारदीवारी नहीं है, बल्कि गरीब को उसका आत्मसम्मान लौटाने की कोशिश है।”

दीपावली और छठ की रौनक होगी और भी खास

प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जिन परिवारों को अभी तक घर नहीं मिला, उन्हें भी जल्द यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा, “पीएम आवास योजना तब तक जारी रहेगी, जब तक हर गरीब के सिर पर उसकी खुद की छत नहीं हो जाती। इस बार बिहार में दिवाली और छठ की खुशी पहले से दोगुनी होगी।”

गया जी की धरती – मोक्ष और ज्ञान का प्रतीक

मोदी ने कहा कि गया की धरती न केवल आध्यात्म और शांति की धरोहर है, बल्कि यही वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि इस पवित्र भूमि की पहचान को सम्मान देने के लिए बिहार सरकार द्वारा इसे ‘गया जी’ कहने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने खुशी जताई कि डबल इंजन सरकार गया जी के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

बिहार की धरती से उठे हर संकल्प का सम्मान

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की भूमि ने हमेशा बड़े संकल्पों को जन्म दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की थी, तब उन्होंने इसी धरती से आतंकवाद को मिटाने की प्रतिज्ञा ली थी। आज पूरी दुनिया देख रही है कि वह संकल्प हकीकत बन चुका है।

ऑपरेशन सिंदूर – भारत की सुरक्षा नीति का नया अध्याय

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हाल ही में चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा रणनीति में एक नई रेखा खींच चुका है। उन्होंने कहा, “अब कोई भी आतंकी भारत को चोट पहुंचाकर बच नहीं पाएगा। चाहे दुश्मन पाताल में क्यों न छिप जाए, भारत की मिसाइलें उसे वहीं दफन कर देंगी।”