चुनाव नहीं, सेवा की राजनीति: बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह ने कहा – “मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं”

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। हाल ही में भाजपा में दोबारा शामिल हुए पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने राजनीतिक इरादों को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि संगठन की सेवा के लिए ज्वाइन किया है।

पवन सिंह ने एक्स (ट्विटर) पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैंने भाजपा चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि संगठन की सेवा के लिए ज्वाइन की है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

पवन सिंह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी निष्ठा की सराहना की, तो कई लोगों ने तंज कसते हुए पूछा कि अगर इस बार भी टिकट नहीं मिला तो क्या करेंगे। कुछ यूजर्स ने उनके निजी विवादों को भी इस चर्चा से जोड़ते हुए कहा कि इसी वजह से भाजपा शायद उन्हें टिकट न दे।

पत्नी ज्योति सिंह और प्रशांत किशोर की मुलाकात से बढ़ी चर्चाएं

इधर, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को हाल ही में जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के साथ देखा गया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। हालांकि, ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में चुनाव लड़ने की बात से इनकार किया और कहा कि उनका किसी भी दल से टिकट लेने का इरादा नहीं है।

भाजपा ने अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इस बीच, पवन सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब संभावित सीटों को लेकर कयास जारी हैं। चर्चाओं के अनुसार, उन्हें आरा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भोजपुरी समाज के सम्मान के लिए काम करूंगा


2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने के बाद पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस सीट पर भाकपा (माले) के प्रत्याशी राजा राम सिंह ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद पवन सिंह ने कुछ समय राजनीति से दूरी बनाई और सितंबर 2025 में फिर से भाजपा में शामिल हो गए।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पवन सिंह ने लिखा कि वे हमेशा से भाजपा की विचारधारा से जुड़े रहे हैं और उनका उद्देश्य भोजपुरी समाज के सम्मान और विकास के लिए काम करना है। उनका यह संदेश समर्थकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।