बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह इस वर्ष भी रावण दहन की तैयारियाँ जोरों पर थीं। लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने उत्सव में खलल डाल दिया। आसमान में काले बादल छाए और झमाझम बारिश होने से आतिशबाजी से लैस रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतले भीग गए। इतनी बारिश के कारण पुतले इस कदर गीले हुए कि रावण का सिर जलने से पहले ही टूट गया।
जानकारी के अनुसार, अचानक हुई तेज बारिश ने दर्शकों और आयोजनकर्ताओं दोनों के उत्साह को कम कर दिया। गांधी मैदान में दशहरा मेला देखने आए लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने रावण दहन देखने की उत्सुकता दिखाई, लेकिन बारिश ने उनकी खुशी को ठंडा कर दिया।
रावण का सिर टूटकर लटकाबारिश की वजह से रावण के अलावा मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतले भीगकर गल गए। खासतौर पर रावण का सिर टूटकर लटक गया, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर साझा किया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि बारिश रुकने के बाद नए सिरे से रावण दहन की तैयारियाँ की जाएंगी।
नई तैयारियों के साथ रावण दहनगांधी मैदान में आयोजकों ने कहा कि रावण दहन के लिए नए पुतले तैयार किए जाएंगे और जलाने की प्रक्रिया को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित रखने और सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।