नितिन नबीन का राहुल गांधी पर तीखा वार, बोले– 'विदेश में भी देश की छवि को किया धूमिल'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से एक भव्य रोड शो निकाला गया। इसके बाद उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें पार्ट टाइम नेता करार दिया।

जनसभा के दौरान नितिन नबीन ने कहा, “कुछ लोग हैं जो राजनीति को केवल शौक समझते हैं, जैसे राहुल गांधी। देश में रहते हैं तो चुप रहते हैं, लेकिन जैसे ही विदेश पहुंचते हैं, भारत के खिलाफ बोलने लगते हैं। हाल ही में वे जर्मनी गए थे, वहां भी जाकर उन्होंने देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बयान दिया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

पहली बार कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पटना आगमन, जताया नेतृत्व का आभार

पटना आगमन पर नितिन नबीन ने अपने पार्टी नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा, “पाटलिपुत्र की यह पुण्यभूमि हमेशा नए संकल्पों को जन्म देती है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।”

‘पंचायत से संसद’ तक भगवा लहराने का संकल्प

नितिन नबीन ने हाल ही में महाराष्ट्र, गोवा और अरुणाचल प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि पार्टी अब बंगाल से केरल तक विजय का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह का यह सपना है कि जब देश की पंचायत से लेकर संसद तक भगवा ध्वज लहराएगा, तभी हमारा स्वर्ण युग आएगा। यह कोई कल्पना नहीं, यह हमारी योजना और प्रतिबद्धता का हिस्सा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी वह पार्टी है जो किसी को भी बूथ लेवल से उठाकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने की क्षमता रखती है, बशर्ते मेहनत और समर्पण में कोई कमी न हो।

नीतीश-मोदी के नेतृत्व को बताया परिवर्तनकारी

सभा में बोलते हुए नितिन नबीन ने कहा कि बिहार की जनता ने जो बहुमत देकर बीजेपी को समर्थन दिया है, वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व की जीत है।

“बिहार आज विकास की नई राह पर है, और इसी का परिणाम है कि बाकी राज्यों में भी बीजेपी की पकड़ मजबूत हो रही है।”

पिता को दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं का जताया आभार

भावुक होते हुए नितिन नबीन ने अपने पिता स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को भी याद किया। उन्होंने कहा,“राजनीति की विरासत मुझे पिता जी से मिली, लेकिन जो मूल संस्कार, कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहने की सीख उन्होंने दी, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। आज जो कुछ भी हूं, उसमें मेरे हर कार्यकर्ता की भूमिका है। उन सभी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”