मोतिहारी से मोदी का संदेश: पूर्व का मुंबई बनेगा बिहार, विकास के साथ जुड़ा आत्मसम्मान का संकल्प

बिहार की ऐतिहासिक धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो सिर्फ योजनाओं की घोषणाएं ही नहीं कीं, बल्कि वहां की मिट्टी से जुड़ा अपनापन और गर्व भी झलका। शुक्रवार को पीएम मोदी मोतिहारी पहुंचे और बिहार को विकास की एक नई दिशा देने वाली कई सौगातें दीं।

पीएम ने कहा, यह धरती चंपारण की धरती है... इसने इतिहास रचा है। इस जमीन की प्रेरणा आने वाले बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेगी। उन्होंने बताया कि यहां से 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इस दौरान पीएम ने भावुक अंदाज़ में कांग्रेस और आरजेडी की नीतियों पर कड़ा प्रहार भी किया।

मोतिहारी को पूर्व का मुंबई और पटना को पुणे बनाने का सपना

पीएम ने उम्मीदों की चिंगारी को और हवा देते हुए कहा, हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में पूर्वी भारत की पहचान भी पश्चिम के बड़े शहरों जैसी हो। जैसे मुंबई पश्चिम में चमकता है, वैसे ही मोतिहारी पूर्व का सितारा बने। जैसे गुरुग्राम अफसरों की कार्यस्थली है, वैसे ही गया में भी वैसी ही चमक हो।

उन्होंने आगे कहा कि अगर पूरब को विकसित भारत बनाना है, तो उसकी आत्मा बिहार को मजबूत करना होगा। ये सिर्फ विकास की बात नहीं, बल्कि आत्मसम्मान से जुड़ा विषय है।

कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला, बिहार से लिया गया ‘बदला’

पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा, जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तो उन्होंने बिहार को सिर्फ़ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास दिया। यह एक राजनीतिक बदला था — सिर्फ़ नीतिश सरकार से नहीं, बिहार की जनता से बदला लिया जा रहा था।

मोदी ने बताया, 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब से लेकर अब तक हमारी सरकार ने कांग्रेस के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा निवेश बिहार में किया है। ये भरोसे और बदले हुए इरादों का परिणाम है।

बदलाव की कहानी: आरजेडी की बेड़ियों से आज़ाद बिहार

पीएम भावुक होते हुए बोले, आज से दो दशक पहले बिहार हताशा और ठहराव की छाया में डूबा हुआ था। विकास की बात तो दूर, आम जनजीवन संघर्ष बन गया था। लेकिन आप लोगों ने इसे बदला। आप ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से आज़ाद किया और आज़ यही वजह है कि गरीबों तक योजनाएं सीधे पहुंच रही हैं।

उन्होंने गर्व से बताया कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देशभर में 4 करोड़ घर बनाए गए, जिनमें से 60 लाख अकेले बिहार में हैं — यह गरीबों के लिए ‘पक्का भविष्य’ देने की दिशा में एक अहम कदम है।

NDA की योजनाओं से बिहार में बदला हालात का नक्शा

पीएम मोदी ने कहा, मोतिहारी में ही करीब 3 लाख घर पीएम आवास योजना के तहत बने हैं। पहले यह सपना था, आज सच्चाई है। कांग्रेस के दौर में गरीब के लिए पक्का घर पाना लगभग असंभव था।

जनधन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में 3 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं। साथ ही, नीतीश सरकार ने पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया, जिससे बुजुर्गों और ज़रूरतमंदों को राहत मिली है।

लखपति दीदी: बिहार की बहनों के सपनों को उड़ान

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की बहनें अब आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। अकेले बिहार में 20 लाख से ज्यादा बहनें इस सूची में शामिल हैं। हमारा लक्ष्य है कि देशभर में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएं। यह महिलाओं को सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत करने का नहीं, उन्हें समाज में सम्मान दिलाने का प्रयास भी है।

बिहार का विकास = देश की तरक्की

मोदी बोले, बीजेपी और एनडीए का साफ विज़न है — जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश भी मजबूती से खड़ा होगा। बिहार का युवा जब अपने राज्य में ही काम कर सकेगा, तभी हज़ारों परिवारों को राहत मिलेगी। हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार।

ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प और नक्सलवाद पर जीत

पीएम ने कहा, भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है, और यह मेरा संकल्प है। इसी धरती से मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बात की थी, और आज दुनिया उसकी सफलता देख रही है। यह न सिर्फ़ आंतरिक सुरक्षा की बात है, बल्कि हर नागरिक को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देने का वादा भी है।

हर पिछड़े को प्राथमिकता: नीति नहीं, एक जिम्मेदारी

मोदी ने कहा, हम जब पिछड़ों, अति पिछड़ों की बात करते हैं, तो यह सिर्फ भाषण नहीं होता — यह हमारे निर्णयों में झलकता है। हमारी सरकार का मिशन है — हर पिछड़े को प्राथमिकता देना। उन्होंने बताया कि जिन 110 जिलों को दशकों तक 'पिछड़ा' कहकर छोड़ दिया गया, उन्हें उनकी सरकार ने विकास की मुख्यधारा में लाया। ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग को भी हमारी सरकार ने पूरा किया।

रेल और सड़क से जुड़े सपनों को मिलेगी रफ्तार

पीएम मोदी ने गर्व से कहा कि आज रेल और सड़क से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाएं उद्घाटित हुई हैं। इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी, व्यापार बढ़ेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाया कि वे वर्षों तक गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते रहे, लेकिन उनके लिए सम्मान और अधिकार की बात कभी नहीं की।

अंत में पीएम ने कहा, हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचाना है। हमें एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और आत्मगौरव से भरे बिहार की नींव आज और अभी रखनी है।