पंडौल: बीती रात सकरी थाना क्षेत्र में एनएच 27 पंचवटी से कन्हौली जाने वाली सड़क पर मोहनबढ़ियाम निवासी 22 वर्षीय शिवम कुमार साहू उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक, जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था और उस समय किसी डिलीवरी के लिए जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने शिवम कुमार को बीच रास्ते में घेर लिया और नजदीक से सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल से पुलिस को मृतक की मोटरसाइकिल नहीं मिली है।
जागरण की खबर के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपू कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक शिवम कुमार पहले अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका था। लगभग 3 साल पहले वह आर्म्स एक्ट और लूट के मामले में जेल जा चुका था। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जो घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में लगी है।
एफएसएल टीम ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही टेक्निकल सेल की मदद भी ली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।