इंडिगो उड़ान रद्द होने के बाद यात्रियों को मिली राहत, पटना और दरभंगा से आनंद विहार के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें शुरू

देशभर में इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में आई व्यवधान की वजह से यात्रियों की समस्या बढ़ गई थी। इस मुश्किल समय में उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इस कदम से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

पटना से दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02309 पटना–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 6 और 8 दिसंबर को रात 8:30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में 02310 आनंद विहार टर्मिनल–पटना स्पेशल 7 और 9 दिसंबर को शाम 7:00 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी।

इसके अतिरिक्त 02395 पटना–आनंद विहार स्पेशल 7 दिसंबर को रात 8:30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 02396 आनंद विहार–पटना स्पेशल 8 दिसंबर को रात 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी।

दरभंगा से विशेष ट्रेन की सुविधा

दरभंगा से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी शुरू की है। 05563 दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 7 दिसंबर को शाम 6:15 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 9:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में 05564 आनंद विहार–दरभंगा स्पेशल 9 दिसंबर को रात्रि 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।