गया की सनसनी: पत्नी ने पति की जीभ काटकर निगली, खून पीकर हुई फरार — पति बोला: 'उसमें कोई रहस्यमयी ताकत है'

बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। खिजरसराय थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के साथ जो किया, वह किसी डरावनी फिल्म से कम नहीं लगता। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पति की जीभ काटी, फिर उसे निगल लिया और बहते खून को चाटकर पी भी लिया। इसके बाद वह मौके से भाग गई।

घायल पति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह बोलने की हालत में नहीं है, लेकिन पुलिस को जो इशारे उसने दिए, उसने जांच को चौंकाने वाले मोड़ पर ला दिया है।

प्यार की आड़ में रची गई साजिश?

घायल शख्स मुकेश दास (36) की पत्नी सुनीता एक आशा वर्कर है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उस शाम वह घर लौटा और थकान मिटाने के लिए जलजीरा पी रहा था। तभी सुनीता आई और चिंता जताते हुए बोली कि उसने ज़हर पी लिया है। मुकेश ने साफ इंकार किया, लेकिन सुनीता ने जिद पकड़ ली — अपनी जीभ दिखाओ।

पहले तो मुकेश हिचकिचाया, मगर पत्नी के प्यारभरे आग्रह पर उसने थोड़ी सी जीभ बाहर निकाली। सुनीता ने कहा, थोड़ी और निकालो। जैसे ही मुकेश ने वैसा किया, वह अचानक झपट पड़ी और जीभ का टुकड़ा काटकर निगल गई।

खून पीने से भी नहीं हिचकी

जीभ कटने से मुकेश बुरी तरह घायल हो गया और खून बहने लगा। लेकिन सुनीता वहीं नहीं रुकी — उसने बहता खून भी चाट लिया। फिर मौके से भाग निकली। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि मुकेश को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।

पहले छिपाई सच्चाई, फिर खोला राज


जब मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, तो उसने शुरुआत में कहा कि वह पंखा ठीक करते समय गिर गया था, जिससे जीभ कट गई। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की, तो उसने डरते-डरते असली कहानी बयां की।

पत्नी की 'अलौकिक शक्तियों' का दावा

मुकेश ने बताया कि सुनीता हमेशा से रहस्यमय व्यवहार करती थी। उसने कहा, एक बार वह बेटी को गोद में लेकर पहली मंजिल से कूद गई, लेकिन दोनों को खरोंच तक नहीं आई। वह आगे कहता है, दरवाजे पर ताला लगा था, फिर भी वह बाहर निकल गई। मुझे लगता है उसमें कोई शक्ति जरूर है।

मुकेश ने यह भी बताया कि उसने कभी किसी से इन बातों का ज़िक्र नहीं किया, क्योंकि डर था कि लोग उसका मज़ाक उड़ाएंगे या उसे पागल समझेंगे।

तीन बच्चों की मां, अब भगोड़ी बनी पत्नी

मुकेश और सुनीता के तीन बच्चे हैं — दो बेटे और एक बेटी, सभी 12 साल से छोटे। इस वक्त बच्चे दादा-दादी के पास रह रहे हैं। वहीं, सुनीता घटना के बाद से लापता है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे हिरासत में लेने की बात कही है।