बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम पद को लेकर उठे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या एलजेपी चुनाव के बाद उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेगी, तो चिराग ने साफ कहा कि अभी इस तरह की चर्चा का कोई मतलब नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा, “पहले सरकार बन जाए, फिर इन विषयों पर बात होगी। अभी से महत्वाकांक्षाएं पालना ठीक नहीं। इसी सोच ने महागठबंधन को पहले ही कमजोर कर दिया है। हमलोग एक-एक करके अपने लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं। पहले एक बड़ी जीत जरूरी है, फिर प्रदर्शन के आधार पर भूमिका तय की जाएगी।”
एनडीए की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे चिराग ने कहा कि इस बार गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और पिछली गलतियों से सबक लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब राजद को सबसे बड़ी पार्टी बनने का घमंड हुआ, तो देखना चाहिए कि उसने कौन सी निर्णायक सीटें जीती थीं। वहीं इस बार कांग्रेस और राजद अलग-अलग कई सीटों पर लड़ रहे हैं, जिससे महागठबंधन की स्थिति कमजोर नजर आ रही है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन अब तक सीटों का बंटवारा भी ठीक से नहीं कर पाया है, ऐसे में सरकार चलाने की उनकी क्षमता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। चिराग का मानना है कि बिहार के मतदाता अब समझदारी से वोट कर रहे हैं और केंद्र सरकार से जुड़ाव रखने वाले उम्मीदवारों को तरजीह देंगे।
अंत में उन्होंने कहा कि इस बार राज्यभर में एनडीए का माहौल है, जबकि महागठबंधन बिखरा और असमंजस से भरा हुआ नजर आ रहा है। चुनाव के नतीजे अब कुछ ही हफ्तों में सामने होंगे और तब साफ हो जाएगा कि जनता किसे समर्थन दे रही है।