बिहार में SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 21 लाख नए मतदाता जुड़े

चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले राज्य में कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाता दर्ज थे। SIR के दौरान 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए थे, जिससे कुल संख्या 7.24 करोड़ रह गई थी। इस प्रक्रिया पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। अब जारी हुई फाइनल वोटर लिस्ट में 21 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।

अपना नाम कैसे चेक करें?


चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मतदाता अपना नाम और विवरण आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर देख सकता है। इस SIR प्रक्रिया में नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए हैं, साथ ही मृतक और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटा दिया गया है। इसके अलावा, जिन मतदाताओं ने अपना पता स्थानांतरित कराया था, उनका विवरण भी अपडेट कर दिया गया है।

विपक्ष ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग का कहना है कि SIR का उद्देश्य केवल पात्र मतदाताओं को सूची में बनाए रखना और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ना है। हालांकि, चुनाव से कुछ महीने पहले यह प्रक्रिया होने पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए। कांग्रेस के राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली और चुनाव आयोग पर सत्ताधारी गठबंधन की मदद करने का आरोप लगाया।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर आवेदन की संख्या

1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 7 करोड़ 24 लाख 5 हजार 756 मतदाता शामिल थे, यानी पहले की तुलना में 65.63 लाख नाम हटाए गए थे। इस दौरान, चुनाव आयोग ने 3 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजा। इसमें 2.17 लाख लोगों ने अपने नाम हटवाने का आवेदन किया, जबकि 16.93 लाख लोगों ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया।

जिला स्तर पर मतदाता संख्या में बढ़ोतरी

फाइनल वोटर लिस्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले में 88,108 नए मतदाता जुड़े हैं, जिससे कुल मतदाताओं की संख्या 32,03,370 से बढ़कर 32,91,478 हो गई है। वहीं, पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 48,15,294 से घटकर 46,51,694 हो गई है।