बिहार: समस्तीपुर में बुलेट सवार युवक की धारदार हथियार से हत्या, लोगों ने सड़क जाम कर जताया रोष

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र से एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है। मंगलवार की देर रात हसनपुर-सखवा पथ पर परिदह पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने 22 वर्षीय बुलेट बाइक सवार युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

मृतक की पहचान और घटना का विवरण

मृतक की पहचान लरझा घाट थाना क्षेत्र के सखवा गाँव निवासी भिखो यादव के पुत्र अनिष कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे अनिष कुमार हसनपुर बाजार स्थित ग्लोबल डाइग्नोसिस्ट से जाँच पूरी कर घर लौट रहे थे।

धारदार हथियार से हत्या की गई

घटना के दौरान परिदह पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने अनिष के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। मौके पर खड़ी बुलेट बाइक को खरही से ढका पाया गया और सड़क पर खून के स्पष्ट निशान नहीं थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और हुई और शव को परिदह पुल के पास फेंका गया।

आक्रोशित लोगों का विरोध और सड़क जाम

हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और परिदह पुल पर बांस और बल्ले लगाकर सड़क जाम कर दिया। लोग एसपी से घटना स्थल पर आकर मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुट गए हैं। प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रित करने और मामले की जांच के लिए कदम उठाने की बात कही है।