बिहार में दरिंदगी की हद पार!, पति ने पत्नी के निजी अंगों में डाली मिर्च, गर्म आयरन से दागा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। देवरिया कोठी इलाके में रहने वाले इस पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा और इस बर्बरता के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई। इतना ही नहीं, आरोपी ने गर्म आयरन से उसे जला दिया, जिससे शरीर पर गहरे जख्म हो गए। बताया जा रहा है कि उसने पत्नी को करंट देने की भी कोशिश की, जिससे पीड़िता की जान खतरे में पड़ गई।

घटना के बाद महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति शत्रुघ्न राय (40) को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने खुलासा किया कि सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि सास और देवरानी ने भी उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया। महिला ने देवरिया थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अवैध संबंधों के शक में पति बना हैवान

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके तीन मासूम बच्चे हैं और पति की श्रृंगार की दुकान है। 13 जून को पति ने उसे हाथ-पैर बांधकर निर्दयता से मारा, और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। उसका आरोप है कि यह सबकुछ इसलिए हुआ क्योंकि उसके पति को यह संदेह हो गया था कि उसकी पत्नी का गांव के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध है, जबकि महिला ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

मदद को आगे नहीं आए ससुराल वाले

पीड़िता ने कहा कि जब उसने पति के आरोपों के जवाब में मेडिकल जांच की बात कही, तो पति और भी ज्यादा हिंसक हो गया। उसने महिला की जांघ और निजी अंगों पर गर्म आयरन से जलने के निशान बना दिए और दो दिन तक कमरे में बंद करके भूखा-प्यासा रखा। इस दौरान ससुराल पक्ष के किसी भी सदस्य ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई, जिससे उसकी हालत और भी बिगड़ती चली गई।

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

स्थानीय पड़ोसियों ने महिला की चीखें सुनकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 15 जून को महिला का भाई उसे अस्पताल लेकर गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और बाकी परिवारजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला की स्थिति बेहद नाजुक है, और फिलहाल उसका इलाज प्राथमिकता पर किया जा रहा है।