बिहार चुनाव 22 नवंबर से पहले, देशभर में लागू होगा SIR: पटना दौरे में EC की दो दिवसीय समीक्षा में सामने आए अहम फैसले

बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल अब तेज हो चुकी है। चुनाव आयोग पिछले दो दिनों से बिहार में दौरे पर रहा और इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में राजनीतिक दलों ने चुनाव की संभावित तिथियों और चरणों पर अपने सुझाव दिए। इस मौके पर बीजेपी ने चुनाव को दो चरणों में कराने की मांग रखी। चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में SIR (Systematic Intelligent Registration) पूरी तरह सफल रहा और चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न कराए जाएंगे।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा और चुनाव प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। अब किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। इसके अलावा, मतदाता अपने मोबाइल भी बूथ पर ले जा सकेंगे और पोलिंग एजेंट बूथ सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर तैनात रह सकेंगे।

प्रत्याशियों की पहचान के लिए उनकी कलर फोटो सभी बूथों पर प्रदर्शित की जाएगी और पूरे मतदान की प्रक्रिया लाइव देखी जा सकेगी। वोटर लिस्ट में हर जानकारी स्पष्ट और सही रूप में उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग ने एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है, जिससे मतदाताओं को चुनाव संबंधी सभी जानकारी एक जगह पर मिल सकेगी। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में SIR की सफलता के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

भोजपुरी और मैथिल भाषा में जनता को शुभकामनाएं

चुनाव आयोग ने बताया कि 90,217 बूथ लेवल ऑफिसर्स ने बिहार में बेहतरीन काम किया है। आगामी चुनावों में देशभर के बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए बिहार का मॉडल प्रेरणादायक रहेगा। CEC ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा, “रउआ के कोटि-कोटि धन्यवाद।” इसके साथ ही उन्होंने मैथिल भाषा में भी जनता को शुभकामनाएं दीं।

मकान नंबर और वोटर लिस्ट से जुड़े सवालों पर EC का स्पष्टीकरण


चुनाव आयुक्त ने उन मामलों पर भी बात की जहां किसी व्यक्ति का घर न होने की वजह से उनका मकान नंबर शून्य लिखा गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी को लगता है कि किसी योग्य मतदाता को लिस्ट से हटाया गया है या कोई अयोग्य व्यक्ति वोट देने का प्रयास कर रहा है, तो वे अभी भी दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

मतदान की अपील और तैयारियों का जायजा


चुनाव आयोग ने बिहार में रविवार को बैठक की और दोपहर दो बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस मौके पर उनके साथ एस.एस. संधु और विनीत जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील की। आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर पूरी तैयारी पूरी होने की जानकारी दी और जनता को भरोसा दिलाया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होंगे।