बिहार के अररिया ज़िले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग (ECI) और केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया। राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कहा कि देशभर में वोट चोरी की घटनाएँ हो रही हैं और चुनाव आयोग इस पर मौन साधे बैठा है। वहीं तेजस्वी यादव ने आयोग को “गोदी आयोग” करार दिया और आरोप लगाया कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।
राहुल गांधी का आरोप – लाखों वोटरों के नाम गायबराहुल गांधी ने कहा कि आज करोड़ों भारतीय मानने लगे हैं कि वोटिंग प्रक्रिया से छेड़छाड़ हो रही है। उनका आरोप था कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को मतदाता सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई। राहुल ने चुनौती दी – “कर्नाटक में हमने दिखाया कि किस तरह वोट चोरी की गई। बिहार में हम इसे किसी भी हाल में होने नहीं देंगे।”
उन्होंने अपनी यात्राओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि बच्चे तक उनसे आकर कह रहे हैं – “वोट चोर गद्दी छोड़।” राहुल ने कटाक्ष किया कि अगर चुनाव आयोग इन बच्चों से मुलाकात करे तो असलियत तुरंत सामने आ जाएगी।
चुनाव आयोग से सवाल-जवाब की मांगकांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने कर्नाटक के महादेवापुरा क्षेत्र का आंकड़ा आयोग के सामने रखा और पूछा – “1 लाख फर्जी वोटर लिस्ट में कैसे आए?” लेकिन आयोग की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि जैसे ही उन्होंने यह मुद्दा उठाया, आयोग ने उनसे एफिडेविट की मांग कर दी। वहीं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही मुद्दा दोहराया, लेकिन उनसे कोई एफिडेविट नहीं माँगा गया।
उन्होंने कहा – “इससे साफ है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है। SIR नाम की यह व्यवस्था दरअसल संस्थागत वोट चोरी का ज़रिया है। बिहार में 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, लेकिन भाजपा की तरफ़ से एक भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई। इससे साबित होता है कि BJP, ECI और चुनाव आयुक्त के बीच गठजोड़ है।”
तेजस्वी यादव का कटाक्ष – ECI, बीजेपी का कार्यकर्ताराजद नेता तेजस्वी यादव ने और भी तीखे तेवर दिखाते हुए कहा – “अब चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा, यह तो भाजपा का कार्यकर्ता बन गया है। ज़मीनी स्तर पर लोग भरोसा खो चुके हैं और आयोग की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है।”
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा – “इतना झूठा प्रधानमंत्री आज तक नहीं देखा। अफवाह फैलाना ही इनका काम है। बिहार आए तो घुसपैठियों की बात करने लगे, जबकि आयोग के एफिडेविट में एक भी घुसपैठिए का नाम नहीं है।”
मुकेश सहनी का संदेश – वोट ही सबसे बड़ी ताकतविकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वह लगातार बिहार के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता को जागरूक कर रहे हैं। उनके शब्दों में – “वोट ही असली ताकत है। जब तक हमारे पास मतदान का अधिकार है, तब तक समाज में बराबरी बनी रहेगी।”
दीपांकर भट्टाचार्य का बयान – सुप्रीम कोर्ट ने भी जताई चिंताभाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई सुनवाई का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अदालत में साफ दिखा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से बचकर बोझ राजनीतिक दलों पर डाल रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया – “BLA की ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग की है, लेकिन अब इसे पार्टियों पर थोप दिया गया है। सबसे ज्यादा BLA भाजपा के पास हैं, फिर भी उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसका मतलब साफ है कि भाजपा के वोट सुरक्षित हैं, जबकि अन्य दलों के मतदाता प्रभावित हुए हैं।”