बिहार चुनाव 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन उतरीं चुनावी मैदान में, इस पार्टी ने थमाया टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। सीट बंटवारे पर महागठबंधन में अभी चर्चाएं जारी हैं, लेकिन इससे पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी रणभेरी बजा दी है। इस सूची में सबसे चर्चित नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम का है, जिन्हें माले ने दीघा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

माले ने की उम्मीदवारों की घोषणा

माले ने इस बार कई नए चेहरों पर दांव लगाया है। दीघा से दिव्या गौतम के अलावा, घोषी से रामबली सिंह, तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी, और आरा से एक बार फिर क्यामुद्दीन अंसारी को टिकट दिया गया है। वहीं, पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ दोबारा चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि अगियांव (सुरक्षित) सीट से शिवप्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया गया है।

“18 सीटों पर तय है मुकाबला” – दीपांकर भट्टाचार्य

पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि माले अब तक कम से कम 18 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है, जबकि कुछ अन्य सीटों पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार मंगलवार से नामांकन दाखिल करना शुरू कर देंगे। भट्टाचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही महागठबंधन में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माले अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।

भाकपा ने भी जारी की अपनी सूची

इधर, महागठबंधन के एक और घटक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी छह प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) भी सौंप दिए हैं। इनमें शामिल हैं —

रामरतन सिंह – तेघड़ा से

सूर्यकांत पासवान – बखरी से

संजय कुमार यादव – बांका से

अवधेश कुमार राय – बछवाड़ा से

रामनारायण यादव – झंझारपुर से

राकेश कुमार पांडेय – हरलाखी से

भाकपा ने बताया कि इन नामों पर जिला समितियों की सहमति मिल चुकी है और अनुशंसा राज्य सचिव मंडल को भेज दी गई है।

महागठबंधन में सीटों पर मंथन जारी

सूत्रों के मुताबिक, ये छह सीटें महागठबंधन के भीतर भाकपा को दी गई हैं। वहीं, पार्टी ने अतिरिक्त रूप से गोह, बेलदौर और केसरिया सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग भी रखी है। माले और भाकपा दोनों की सक्रियता से यह साफ है कि लेफ्ट पार्टियां इस बार बिहार चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।

दिव्या गौतम की उम्मीदवारी पर चर्चा तेज

सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम के चुनावी मैदान में उतरने से दीघा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिव्या न केवल सुशांत की लोकप्रियता का फायदा उठा सकती हैं, बल्कि माले की जमीनी पकड़ को भी और मजबूत करेंगी।