असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उनका कहना है कि जुबीन की मौत किसी हादसे का नतीजा नहीं थी, बल्कि यह सोची-समझी हत्या (planned murder) थी, जो सिंगापुर में अंजाम दी गई।
जुबीन गर्ग का सिंगापुर दौरा और घटनाअसम के मशहूर गायक 52 वर्षीय जुबीन गर्ग 20 सितंबर को सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में परफॉर्म करने पहुंचे थे। हालांकि, इवेंट से ठीक एक दिन पहले यानी 19 सितंबर की रात उन्हें स्वीमिंग पुल में तैरते हुए मृत पाया गया। इस घटना ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक और सस्पेंस पैदा कर दिया।
असम CM का बयान
जुबीन गर्ग की मौत पर विपक्ष ने विधानसभा में सवाल उठाए और जांच की मांग की। इसका जवाब देते हुए असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “यह कोई आकस्मिक मौत नहीं थी और न ही सामान्य आपराधिक साजिश। यह एक सुनियोजित हत्या थी। इसे पूर्व नियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।”
मृत्यु को लेकर फैली अफवाह और सस्पेंसजुबीन की लाश 19 सितंबर की रात स्वीमिंग पुल में मिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। मौत की सटीक वजह अभी तक सामने नहीं आई है। उनके फैंस और समर्थक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और मामले में पारदर्शिता की अपील कर रहे हैं।
SIT कर रही है जांचअसम सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। अब तक राज्य में 60 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इसके अलावा, गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जांच के लिए एक सदस्यीय कमिशन भी नियुक्त किया है।
पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध
पुलिस ने NEIF इवेंट के आयोजक श्यामकानु महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके कजन संदीपन गर्ग समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का संदेह है कि इन व्यक्तियों का जुबीन की हत्या में कोई न कोई हाथ हो सकता है। SIT मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक मौत के असली कारण को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।