काउंटी की ओर मुड़े युजवेन्द्र चहल, टीम इंडिया में नहीं मिली थी जगह, कैंट से खेलेंगे

नई दिल्ली। एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम कैंट के साथ अनुबंध किया है। चहल कैंट के नॉटिंघमशर और लंकाशर के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच तथा समरसेट के खिलाफ उसके मैदान पर होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

युजवेंद्र चहल ने इस काउंटी टीम के बयान में कहा,‘‘इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए रोमांचक चुनौती है और मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’ वह कैंट की तरफ से खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून-जुलाई में कैंट की तरफ से पांच मैचों में खेले थे जिनमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे।

केंट ने कहा?

केंट ने युजवेंद्र चहल को लेकर कहा, “केंट क्रिकेट को क्लब के शेष काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ अनुबंध करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।” चहल ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 87 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ हरियाणा के लिए 44 रन देकर 6 विकेट शामिल है।

चहल को एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली

युजवेंद्र चहल को पिछले महीने एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद 6 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया। चहल को वर्ल्ड कप और एशिया कप के टीम में शामिल न किए जाने से काफी लोग हैरान हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा ने कहा


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल के लिए कहा, “किसी के लिए कोई दरवाजे बंद नहीं हैं। युजवेंद्र चहल ने सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है और अगर हमें उसकी जरूरत होगी तो हम उसे टीम में शामिल करने के तरीके ढूंढेंगे।” वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में स्पिनर्स की बात करें तो कुलदीप यादव के अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में हैं।