T20 क्रिकेट में युजवेन्द्र चहल ने स्थापित किया कीर्तिमान, प्लेइंग इलेवन में बना पाएंगे जगह इस पर है संशय

आगामी 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले T20 World Cup के लिए टीम इंडिया चयन किया जा चुका है। इस टीम में भारत के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। ऐसा नहीं है कि युजवेन्द्र चहल का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार हुआ है। इससे पहले भी उन्हें 2021 और 2022 में हुए विश्व कप की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस बार भी उनके चयन के बाद यह संशय बना हुआ है कि क्या वे मैदान पर उतरने वाले 11 खिलाड़ियों में शामिल होंगे या उन्हें बाहर ही बैठाया जाएगा।

इन दिनों भारत में IPL का दौर चल रहा है, जहाँ युजवेन्द्र राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वो इस फॉर्मेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चहल ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले भारत के पहले स्पिनर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार 7 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के खेले गए मैच के दौरान हासिल की। इस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्होंने दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत को अपना 350वाँ शिकार बनाया।

गौरतलब है कि चहल ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और इसी के साथ वो 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। 33 वर्षीय ने अब तक भारत के लिए 80 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट हासिल किए हैं। वहीं आईपीएल में 156 मैच खेलते हुए 201 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 53 विकेट घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए हासिल किए हैं और अब इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।


टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। चावला ने 310 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं तीसरे नंबर पर दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक कुल 306 विकेट अपने नाम किए हैं।