भारत-पाक मैच पर यूनुस ने कहा, ये चार खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश, द्रविड़ को लेकर गांगुली ने दिया अपडेट

टी20 विश्व कप में रविवार (24 अक्टूबर) को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान इस महामुकाबले में भारत को हराकर 5-1 का रिकॉर्ड बनाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप में इससे पहले भारत के खिलाफ पांचों मैच हारा है। पाकिस्तान ने 2009 में यूनुस की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था। यूनुस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच में बहुत दबाव होता है और जो खिलाड़ी इसको झेल लेता है वह लीजेंड बन जाता हैं।

पाकिस्तान के नजरिये से मैं आशा करता हूं कि इस बार 5-0 का रिकॉर्ड 5-1 हो जाएगा। यह काफी दबाव वाला मैच होगा। जो खिलाड़ी इस दबाव को झेल जाएगा वह महान कहलाएगा। ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी का मेंटर के रूप में होना, इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है क्योंकि एक बड़े दबाव वाले मैच में वे बड़ा रोल अदा कर सकते हैं। इससे विरोधी टीम खुद धराशायी हो सकती है। धोनी में वातावरण को शांत करने और ज्यादा दबाव वाले मैच को जीतने की क्षमता है।


यूएई से भारत लौटकर मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे ये चारों खिलाड़ी

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खेमे में शामिल चार खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने का फैसला किया है। कर्ण शर्मा, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर वे खिलाड़ी हैं, जिनको स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है। ये चारों बतौर नेट गेंदबाज टीम से जुड़े हुए थे। रिलीज किए गए ये खिलाड़ी अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए कुल आठ नेट गेंदबाज चुने थे। उमरान मलिक, आवेश खान, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला को यूएई में बरकरार रखा गया है और वे सभी पूरे विश्व कप में टीम के साथ रहेंगे।

बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों को ज्यादा अहमियत दी है। आईपीएल-14 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हर्षल पहले व आवेश दूसरे नंबर पर रहे थे। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली थी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विश्व कप शुरू होने के बाद इतने नेट सेशन नहीं होने वाले हैं। इसी वजह से सलेक्टर्स को लगा कि इन बॉलर्स को 4 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना चाहिए जिससे उन्हें मैच प्रेक्टिस मिलेगी।


द्रविड़ ने फैसले के लिए मांगा थोड़ा वक्त : गांगुली

टी20 विश्व कप रवि शास्त्री का कोच के रूप में अंतिम असाइनमेंट है। पिछले दिनों सामने आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का नया कोच बनना तय है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया कि द्रविड़ के साथ दुबई में कोचिंग की जिम्मेदारी को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। गांगुली ने न्यूज चैनल आज तक के एक खास शो पर कहा कि द्रविड़ टीम के नए हेड कोच होंगे या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

मैंने भी अखबारों में पढ़ा है कि वे कोच हो सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि हमने नए कोच के लिए विज्ञापन दिया है। अगर वे आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। वे फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के डायरेक्टर हैं। वे दुबई में हमसे एनसीए को लेकर बातचीत करने के लिए आए थे। नए क्रिकेटरों को लाने में एनसीए का बड़ा रोल होता है। वे इसी बारे में चर्चा करने के लिए आए थे। हमने उनसे पहले भी कोच बनने को लेकर बातचीत की थी, लेकिन तब भी उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वे अब भी अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने फैसले के लिए थोड़ा वक्त मांगा है। देखते हैं क्या होता है।