यासिर शाह के खिलाफ रेप के आरोप में FIR, शोएब मलिक के भतीजे ने तिहरा शतक जमा हासिल की यह उपलब्धि

पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर यासिर शाह एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। यासिर और उनके दोस्त के खिलाफ 14 साल की नाबालिग लड़की के रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस अब किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराने की तैयारी में है। इस मामले में अभी तक यासिर या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब मैंने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो यासिर ने कहा कि वह मुझे एक फ्लैट खरीदकर देगा और साथ ही अगले 18 साल तक मेरा खर्चा उठाएगा।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने एफआईआर में कहा है कि यासिर और उसके दोस्त फरहान ने कथित तौर पर बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया। उसके साथ फिल्म भी बनाई और उसे परेशान भी किया। जब व्हाट्सएप पर यासिर से संपर्क किया तो उसने मजाक उड़ाया और कहा कि उसे कम उम्र की लड़कियां पसंद हैं। यासिर ने धमकी दी कि अगर इसकी जानकारी किसी को दी तो 'गंभीर परिणाम' होंगे। यासिर ने कहा कि वह एक बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है और उच्च अधिकारी को जानता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि यासिर और फरहान वीडियो बनाते हैं और नाबालिगों से बलात्कार करते हैं। 35 वर्षीय यासिर ने 46 टेस्ट में 235 विकेट चटकाए हैं। वे 25 वनडे और दो टी20 मैच भी खेल चुके हैं। यासिर ने पिछला टेस्ट अगस्त में किंगस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।


मोहम्मद हुराइरा यह कमाल करने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के भतीजे मोहम्मद हुराइरा ने सोमवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी के एक मुकाबले में बलोचिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक ठोका। इसी के साथ वे इस टूर्नामेंट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। हुराइरा ने 19 साल और 239 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। रिकॉर्ड जावेद मियांदाद (17 साल और 310 दिन) के नाम है। हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं।

वे पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर हैं। हुराइरा पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले 22वें खिलाड़ी हैं। पाकिस्तानी धरती पर विदेशी बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग, मार्क टेलर व माइक ब्रेयरली भी तिहरा शतक जमाने में सफल रहे हैं। बलोचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न पाकिस्तान के लिए खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाए जिसमें 40 चौके और चार छक्के शुमार हैं। इस सीजन में ये उनका तीसरा शतक है।