वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 पाकिस्तान का एशिया कप में हुआ बुरा हाल, इस नम्बर पर रही

नई दिल्ली। इस वक्त वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में बुरा हाल हुआ। बाबर आजम की कप्तानी में इस टीम ने एशिया कप 2023 में अपने अभियान का समापन चौथे नंबर पर रहते हुए किया। पाकिस्तान की टीम के पास इस बार फाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका था, लेकिन 14 सितंबर को कोलंबो में खेले गए मैच में इस टीम को श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 2 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया तो वहीं 15 सितंबर को भारत को 6 विकेट से हराकर बांग्लादेश ने टूर्नामेंट का समापन तीसरे नंबर पर रहते हुए किया।

चौथे नंबर पर रही पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम ने सुपर चार में जगह बनाई थी और यहां पर उसे तीन मैच खेलने थे। इन तीन मैचों में बाबर आजम की टीम को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिल पाई। सुपर 4 में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी और अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में उसका सामना भारतीय टीम के साथ हुआ, लेकिन पाकिस्तान को इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 228 रन के बड़े अंतर से हराया था और उसके बाद तीसरे मैच में इस टीम को श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार मिली।

दो बार जीता है एशिया कप

पाकिस्तान की टीम ने अब तक दो बार एशियाई चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है और इस टीम ने यह मुकाम पहली बार साल 2000 में हासिल किया था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने दूसरी बार एशिया कप का टाइटल 2012 में जीता था। उसके बाद से यह टीम चैंपियन नहीं बन पाई। इस बार पाकिस्तान की टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि इस टीम ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था और वनडे की नंबर एक टीम थी, लेकिन इस टीम का बुरा हाल हुआ।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम का इतना बुरा हाल होना इस टीम के लिहाज से सही नहीं है क्योंकि इससे टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और नीचे आएगा। एशिया कप में इस टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा जिसका असर साफ तौर पर टीम के प्रदर्शन पर दिखा।