World Cup 2023: विराट कोहली ने जड़ा 50वाँ एक दिवसीय शतक, अपने नाम किए दो विश्व रिकॉर्ड, 20 साल का सूखा समाप्त

मुम्बई। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हुए जिस अंदाज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करी है उससे यह साफ झलकता है कि टीम इंडिया 2019 की हार की टीस से अभी भी ग्रसित है, जिसे अब वह जीत में बदलना चाहती है। शुरूआत रोहित ने करी और परवान उसे शुरू के 4 टॉप बल्लेबाजों ने चढ़ाया। इस मैच में विराट कोहली ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की जिसकी आशा पिछले 5 मैचों से की जा रही थी।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक लगा दिया और क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 49 वनडे शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए, साथ ही इतिहास रच दिया।

इसके अलावा कोहली ने अपने चौथे वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक लगाने का गौरव भी अपने नाम किया। इससे पहले वह तीन बार वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल चुके थे, लेकिन हर बार फेल हो गए थे। यही नहीं अब कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेाज बने और सचिन पीछे रह गए। कोहली अब सौरव गांगुली के बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के लिए शतक बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। गांगुली ने यह कमाल साल 2003 में किया था।

कोहली ने लगाया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक


विराट कोहली की निरंतरता इस वर्ल्ड कप सीजन में देखते ही बन रही है और उन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लगा दिया। दो शतक वह लीग मैचों के दौरान लगा चुके थे और अब तीसरा शतक उनके बल्लेबाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में आया। विराट कोहली ने इस मैच में अपना शतक 106 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 8 चौके लगाए।

यह कोहली का 50वां वनडे शतक था और वह सचिन से आगे निकल गए। इस शतक के लगने के बाद खुद तेंदुलकर ने भी विराट कोहली का स्वागत किया और जमकर तालियां बजाई। वहीं विराट कोहली ने इस पारी के बाद सचिन का इस्तकबाल किया। कोहली ने इस मैच में 113 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली और आउट हुए।

सर्वाधिक वनडे शतक


50 – विराट कोहली

49 – सचिन तेंदुलकर

31 – रोहित शर्मा

30 – रिकी पोंटिंग

28 – सनथ जयसूर्या

वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन अब कोहली के नाम

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में अब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन बनाते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए। सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन साल 2003 में 673 रन बनाए थे, लेकिन अब विराट कोहली उनके आगे निकल चुके हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन


674 रन – विराट कोहली (2023) (खबर लिखे जाने तक)

673 रन – सचिन तेंदुलकर (2003)

659 रन – मैथ्यू हेडेन (2007)

648 रन – रोहित शर्मा (2019)

647 रन – डेविड वार्नर (2019)

606 रन – शाकिब अल हसन (2019)