एक दिवसीय विश्व कप 2023 का 40वां मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 84 गेंद में 108 रन बनाए। यह उनका वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक है। इसके साथ ही बेन स्टोक्स इंग्लैंड के 8वें ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने भारत में अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है।
स्टोक्स से पहले डेविड मलान (87 रन) ने अर्धशतक लगाया। क्रिस वोक्स 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। इंग्लैंड में हैरी ब्रूक और गस एटिंकसन की वापसी हुई। लियाम लिविंगस्टन और मार्क वुड को आराम दिया गया। नीदरलैंड्स ने भी एक बदलाव किया डच टीम में शारिज की जगह पर एल अनिल तेजा आए।